कुही : जुआ अड्‌डे पर छापा, 33 हिरासत में, 30.76 लाख का माल जब्त

सुनो सुनो रिपोर्ट |

कुही | तहसील के सालई गोधनी इलाके में जुआ अड्‌डे पर पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। वहां से 33 आरोपियों को हिरासत में लिया। उनके पास से 2,81,000 रुपए की नकदी सहित 30,76,200 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। करीब 2,13,000 रुपए की नकदी जुआरियों के पास मिले। जबकि 68,000 रुपए की नकदी दांव पर लगाई गई थी। घटना स्थल से दो चार पहिया वाहन, 14 दुपहिया वाहन एवं विभिन्न सामान जब्त किया गया। इस तरह करीब 30,76,200 रुपए का माल जब्त किया गया है।

बताया गया है कि आरोपी विठ्ठलवाड़ी हुडकेश्वर रोड निवासी सोहन मेश्राम (35) ने जुआ अड्डे के लिए अन्य आरोपियों को जगह उपलब्ध कराई थी। मेश्राम ने आरोपियों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की थी। उसने रास्ते में कई स्थानों पर अपने लोग लगा रखे थे, ताकि वे पुलिस के आने की सूचना पहले ही दे दें। पुलिस को इस बात की भनक लग गई थी। इसलिए उसने छापा मारने से पहले बहुत सतर्कता दिखाई। करीब चार खेत पैदल चलकर पुलिस की टीम ने छापा मारा। सभी आरोपियों को पकड़ लिया।

****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव