खापरखेड़ा : रकम जमा करने के लिए बैंक गए दंपति के घर में चोरी
एड. प्रदीप खांबलकर |
खापरखेड़ा (सावनेर) | खापरखेड़ा के घोगली में सूने मकान से अज्ञात चोर ने 48,500 रुपए के आभूषण और नकदी चुरा ली। घटना उस समय हुई, जब फरियादी और उसकी पत्नी बैंक में रकम जमा करने गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार घटना खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन से 12 किमी दूर घोगली के वार्ड क्रमांक 3 की है। फरियादी लीलाधर गौतम (46) ने घटना की शिकायत दर्ज कराई। गौतम ने पुलिस को बताया कि वे और उनकी पत्नी रकम जमा करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में गए थे। इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़ा। किचन की अलमारी में रखे सोने-चांदी के 39,500 रुपए के आभूषण एवं 9,000 रुपए की नकदी चुरा ली। इस तरह 48,500 रुपए का माल चुरा लिया।
खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें