खापरखेड़ा : अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, मध्यप्रदेश जाकर पकड़ा
@ एड. प्रदीप खांबलकर |
खापरखेड़ा (सावनेर) | खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पथक ने आरोपी को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जाकर पकड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार एक फरियादी ने शिकायत की थी कि वह खापरखेड़ा के घोगली इलाके में अपने खेत की झोपड़ी में रहता है। उसने झोपड़ी के सामने अपनी मोटरसाइकिल रखी थी। किसी अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल चुरा ली। उक्त मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत करीब 25,000 रुपए है। खापरखेड़ा थाने ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
खापरखेड़ा थाने के डीबी पथक ने जांच शुरू की। कुछ संदिग्ध इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस बीच मुखबिर ने पुलिस को अहम जानकारी दी। इसके आधार पर डीबी पथक मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर रवाना हुआ। पुलिस ने नरसिंहपुर के मुंगवानी तहसील में जाकर आरोपी सोनीलाल परते को हिरासत में लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने खापरखेड़ा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराने का गुनाह कबूल किया। पुलिस ने उसके पास से उक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई खापरखेड़ा के थानेदार प्रवीण मुंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांक्रेटवार एवं इनके सहयोगियों उमेश ठाकरे, शैलेश यादव, राजू भोयर, प्रवीण मरस्कोल्हे, मुकेश वाघाडे, राजकुमार सातुर और कविता गोंडाने ने पूरी की।
*****
Nice
जवाब देंहटाएं