बुटीबोरी : नकली शराब अड्‌डे पर छापा, 54 लाख का माल जब्त, 11 आरोपी हिरासत में

सुनो सुनो रिपोर्ट |

नागपुर | बुटीबोरी इलाके में पुलिस ने मंगलवार को नकली देशी शराब के अड्‌डे पर छापा मारा। वहां से 54 लाख रुपए का माल जब्त किया। साथ ही 11 आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने बुटीबोरी के ब्राह्मणी इलाके में एक पोल्ट्री फार्म पर छापा मारा। वहां बिना अनुमति के नकली देशी शराब बनाई जा रही थी। यह पोल्टी फार्म एक खेत में है, जो कि सतीश तिजारे नामक व्यक्ति का है। पूछताछ में पता चला कि यहां से नकली देशी शराब नागपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने के लिए भेजी जाती थी। 

पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 328, 420, 467, 471, 34 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया।  आरोपियों के नाम अर्जुन राजपूत (52),  योगेश ब्राह्मणे (19), अनिल डावर (23), अर्जुन ब्राह्मणे (19), अरविंद ब्राह्मणे (19), गणेष जाधव (25), दीपक ब्राह्मणे (25), राहुल जाधव (22), विशाल परमार (25), साहेबराव पाटील (42) हैं। पहला आरोपी मूलत: मध्यप्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है। अन्य आरोपी मूलत: मध्यप्रदेश के बड़वानी के निवासी हैं। पुलिस ने खेत मालिक तिजारे को 11वां आरोपी बनाया है।

बताया गया है कि आरोपी नकली शराब की बोतलों पर नामी कंपनी का लेबल लगाते थे। छापे के दौरान मालवाहक गाड़ी में ये शराब भरी जा रही थी। पुलिस ने देशी शराब बनाने का रसायन, पैकेजिंग मशीन, बनावटी लेबल, फ्लेवर बोतल, देशी शराब और वाहन समेत 54,48,592 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी बुटीबोरी पुलिस की हिरासत में हैं।

*****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव