विठ्ठल पाटील कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के पारशिवनी तहसील अध्यक्ष नियुक्त
![]() |
विठ्ठल पाटील (फाइल फोटो) |
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर | कोलीतमारा के पूर्व उपसरपंच विठ्ठल बाबूराव पाटील को कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग का पारशिवनी तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अनुसूचित जाति विभाग नागपुर जिला (ग्रा.) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल घरडे ने इसके आदेश जारी किए।
कांग्रेस नेता एवं पंचायत समिति रामटेक के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव ने पाटील को शुभकामनाएं दीं। गज्जू यादव ने पाटील की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पाटील क्षेत्र में कांग्रेस के मजबूत साथी हैं। वे नई जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा एवं लगन से निभाएंगे।
पाटील ने अपनी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रा.) राजेंद्र मूलक, विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव, अनुसूचित जाति विभाग नागपुर जिला (ग्रा.) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल घरडे, जिला परिषद सदस्य राजू कुसुंबे, अर्चना भोयर, पूर्व जिला परिषद सदस्य कोमलचंद राऊत, शालिक ढोंगे, निकेश भोयर, बबन झाड़े, कृषि उत्पन्न बाजार समिति, रामटेक के संचालक रणवीर यादव, रंजीत गजभिये, सरपंच राजू ठाकुर, घनश्याम टिकम, गज्जू निस्ताने का आभार व्यक्त किया।
*****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें