रामटेक : डकैती की फिराक में बैठे चार बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार

प्रतीकात्मक चित्र।

सुनो सुनो रिपोर्ट |

रामटेक | तहसील के सराखा बोर्डा इलाके में पुलिस ने डकैती की फिराक में बैठे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सराखा बोर्डा में छिपे हैं। उनके इरादे संदिग्ध मालूम हो रहे हैं। वे वैन और मोटरसाइकिलों पर सवार हैं। पुलिस ने तत्काल बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य तीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम चिंतामणी मेहर (35), मिथुन मेहर (32), प्रणय दखने (21) और राजकुमार कालसर्पे (22)  है। इसमें चिंतामणी और मिथुन भाई हैं, जो रामटेक के सालई-हिवराबाजार इलाके में रहते हैं। जबकि प्रणय और राजकुमार गोंदिया के निवासी हैं। फरार आरोपियों के नाम राहुल राउत (उम्र-23 वर्ष,  निवासी- गोरेगांव, गोंदिया), अविनाश मरकाम (उम्र- 25 वर्ष, निवासी- सालई, हिवरा बाजार, रामटेक ) और इंद्रराज सलामे (उम्र- 42 वर्ष, निवासी- सालई हिवरा बाजार, रामटेक) हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो मोबाइल, आधा किलो लाल मिर्च पाउडर, लाठी, चाकू, लोहे की रॉड जब्त की है। इसके अलावा वैन एवं पांच मोटसाइकिलें जब्त की हैं। इस तरह करीब 3,63,320 रुपए का माल जब्त किया है। रामटेक पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 402 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

*****



टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव