नागपुर के व्यवसायी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ गंवाए, आरोपी के घर छापा

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

नागपुर | नागपुर शहर के एक व्यवसायी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गंवा दिए। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी केे गोंदिया स्थित आवास पर छापा मारा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू जैन है। वह गोंदिया शहर में रहता है। नागपुर पुलिस आरोपी के गोंदिया स्थित घर पहुंची। हालांकि, छापेमारी से ठीक पहले आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के आवास से शनिवार को चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट और 14 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस को संदेह है कि आरोपी दुबई भाग गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता व्यवसायी को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए उकसाया था। व्यवसायी शुरुआत में थोड़ा झिझका। बाद में वह आरोपी की बातों में आ गया। हवाला व्यापारी के माध्यम से आरोपी को आठ लाख रुपए हस्तांतरित कर दिए। आरोपी ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए वाट्सएप पर लिंक भेजा। व्यवसायी को खाते में आठ लाख रुपए जमा दिखे। उसके बाद व्यवसायी ने ऑनलाइन जुआ खेलना शुरू कर दिया। 

बताया गया है कि शुरुआती सफलता के बाद व्यवसायी को भारी नुकसान हुआ। उसने लगभग पांच करोड़ रुपए जीतने के बाद 58 करोड़ रुपए गंवा दिए। व्यवसायी को घाटा होने पर संदेह हुआ। उसने अपनी रकम वापस मांगी। आरोपी ने रकम वापस देने से इनकार कर दिया। व्यवसायी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

****


 

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव