नागपुर : श्री निकेतन महाविद्यालय में भव्य रोजगार मेले का आयोजन

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

नागपुर | रेशिमबाग स्थित श्री निकेतन आर्ट्स कॉमर्स कॉलेज में महाराष्ट्र शासन के कौशल्य विकास, रोजगार तथा उद्योजकता विभागीय आयुक्तालय के विशेष सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के 23 वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह मेला आयोजित किया गया था। यह सफल आयोजन प्राचार्य डॉ. श्रीबाला देशपांडे के मार्गदर्शन में हुआ। 

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर श्री निकेतन बहुउद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष श्रीपाद गंधे, सचिव प्रसाद गंधे तथा कौशल्य विकास, रोजगार एवं उद्योजकता विभाग के उपायुक्त प्रकाश देशमाने, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण टाके एवं कौशल्य विकास अधिकारी ज्योति वासुरकर की प्रमुख उपस्थति रही।

सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात सभी मंचासीन मान्यवरों का स्वागत किया गया। विविध महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों का उपायुक्त देशमाने ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र शासन के रोजगार विषयक विविध योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को हो। इससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनें। इसी उद्देश्य से महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

विभाग के जिला सूचना अधिकारी टाके ने कहा, 'यदि विद्यार्थियों ने शैक्षणिक विकास के साथ व्यावसायिक एवं कौशल्य पर आधारित पाठ्यक्रम पूर्ण किया तो उन्हें अवश्य रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। महाराष्ट्र शासन की विविध रोजगार परक योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को हो, यही इस मेले का उद्देश्य है।'

रोजगार मेले में विविध नामांकित कंपनियां सहभागी हुईं। कंपनियों ने विविध महाविद्यालयीन विद्यार्थियों तथा अन्य बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। कार्यक्रम की प्रस्तावना वाणिज्य विभाग के प्रा. विजय पाठक ने रखी। संचालन हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. राजेंद्र मालोकर ने किया। आभार अंग्रेजी विभाग प्रमुख डॉ. कांचन जोशी ने माना। कार्यक्रम की सफलतार्थ सभी प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

****


टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव