खापरखेड़ा : कंपनी की खुली जगह से 3.50 लाख का माल चोरी
@ एड. प्रदीप खांबलकर |
खापरखेड़ा (सावनेर) | खापरखेड़ा के वारेगांव में एक कंपनी की खुली जगह से 3.50 लाख रुपए का माल चोरी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत कोराडी निवासी आशीष सिंघल (32) ने दर्ज कराई। आशीष की स्टोन इंफ्रा नामक कंपनी है। इसकी खुली जगह से 70 नग एल्युमीनियम पाइप (करीब 2,50,000 रुपए), 40 नग लोहे की सेंटिंग प्लेट (कीमत करीब 75,000 रुपए), 15 नग मैटर स्ट्रीप (कीमत करीब 25,000 रुपए) चुरा लिए गए। इस तरह अज्ञात चोर ने 3,50,000 रुपए का माल चुरा लिया।
खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आगे की जांच सहायक फौजदार श्री पवार कर रहे हैं।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें