भारतीय वायुसेना को सितंबर में मिलेंगे पहले चार सी-295 परिवहन विमान
@ उमेश यादव |
नागपुर | भारतीय वायुसेना को सितंबर में पहला सी-295 परिवहन विमान मिलेगा। पहली खेप में स्पेन से 16 सी-295 परिवहन विमान प्राप्त होंगे। जबकि भारत स्वयं 40 सी-295 परिवहन विमानों का निर्माण करेगा। वायुसेना अनुरक्षण मुख्यालय के प्रमुख एयर मार्शल विभास पांडे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अवसर नागपुर की मीडिया से बातचीत का था।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में गुजरात के वड़ोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी-295 परिवहन विमान के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी थी। इस विमान का निर्माण टाटा-एयरबस करेगी। सी-295 का स्क्वाड्रन भी वडोदरा में होगा। सी-295 एवरो-748 परिवहन विमान की जगह लेगा। रक्षा मंत्रालय ने 56 सी-295 विमान खरीदने के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ करीब 21,935 करोड़ रुपए की डील की है।
एयर मार्शल विभास पांडे ने यह भी बताया कि अनुरक्षण कमान ने उपग्रह-आधारित वास्तविक समय विमान ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की है। इसमें वायुसेना हर 30 सेकंड में विमान के स्थान का अपडेट प्राप्त कर सकेगी। पूर्वी क्षेत्र में लंबित अंतिम परीक्षण समाप्त होने के बाद विमान ट्रैकिंग प्रणाली लागू की जाएगी।
इससे पहले अधिकारियों ने वायुसेना के इतिहास, उपलब्धियों, संचालन, आपदा राहत कार्यों, युवाओं के कौशल विकास कार्यक्रमों पर विस्तृत एवं उपयोगी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में बताया गया कि नए कौशल विकास योजना को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसके तहत अब तक आईटीआई एवं इंजीनियरिंग के करीब 700 विद्यार्थी अप्रैंटिसशिप ट्रेनिंग ले चुके हैं। हर वर्ष करीब 120 विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें