खापरखेड़ा के पास वारेगांव में राख का बांध फूटा, 80 एकड़ में नुकसान
@ एड. प्रदीप खांबलकर |
खापरखेडा (सावनेर) | भारी बारिश के कारण खापरखेड़ा पावर प्लांट के पास वारेगांव में राख का बांध बुधवार को फूट गया। इससे करीब 80 एकड़ क्षेत्र में लाखों टन राख मिश्रित पानी की बाढ़ आ गई। करीब 20 एकड़ क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
वारेगांव राख बांध कामठी तहसील में है। कोराडी और खापरखेड़ा बिजली केंद्र से राख पाइप के जरिए वारेगांव स्थित बांध (ऐश बैंड) में जमा की जाती है। क्षेत्र में मंगलवार को आई भारी बारिश के कारण यह बांध फूट गया।
बताया जा रहा है कि जिस तरफ बांध टूटा, वह पहले से कमजोर हो चुका था। इस तरह की स्थिति बांध में तीन-चार जगह पर है। राख बांध के टूटने की सूचना ग्रामीणों ने खापरखेड़ा बिजली केंद्र को दी।
बता दें कि पिछले साल भी जुलाई में कोराडी बिजली केंद्र के पास खसाला राख बांध भारी बारिश के कारण फूट गया था। इससे खसाला, मसाला, खैरी, कवठा, सुरादेवी गांव में राख मिश्रित पानी की बाढ़ आ गई थी। तब भी सैकड़ों एकड़ फसल का नुकसान हुआ था।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें