नागपुर और रामटेक में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 5.65 लाख का माल जब्त
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर | पांचपावली थाना पुलिस ने घरफोड़ी और गाड़ियां चुराने के मामले में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5.65 लाख रु. का माल जब्त किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार एक मामले की शिकायत पांचपावली निवासी सुनील ताकसांडे (50) ने की थी। घटना के समय फरियादी का परिवार घर में नहीं था। आरोपियों में अमर उर्फ प्रिंस डोंगरे (उम्र 19 वर्ष, रहवासी- जरीपटका), रूद्रेष उर्फ रूद्र साखरे (उम्र- 19 वर्ष, रहवासी- इंदोरा) एवं दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने बालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनके पालकों को सौंप दिया है।
वारदात के बाद आरोपी मुंबई और नाशिक गए थे। वहां से नागपुर लौटे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत मेें लिया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया है। ये मामले नागपुर शहर के बालाभाऊपेठ, पंचशील नगर और रामटेक तहसील के हैं। बालाभाऊपेठ के स्कूल से एलसीडी टीवी, पंचशील नगर के मकान से आभूषण और रामटेक से दो मोटरसाइकिलें चोरी कीं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5,65,000 रुपए का माल जब्त किया है। उन पर अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें