रामटेक : मनसर में सड़क हादसा, ऑटो चालक और बाइक सवार घायल

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

रामटेक | मनसर में नागपुर-जबलपुर हाइवे पर बाइक ने पैदल जा रहे ऑटो चालक को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद एक घंटे तक हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे हुआ। 

घायल ऑटोचालक का नाम खेलनदास बिशने और बाइक सवार का नाम नासिर वाहिद बताया गया है। बिशने शीतलवाड़ी, रामटेक के निवासी हैं। जबकि नासिर सिवनी, मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है। बताया गया है कि ऑटो चालक ने किसी काम से ऑटो रोकी। वह सड़क पर उतर कर जा रहा था। तभी पीछे से आई बाइक ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में ऑटो चालक और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से नागपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी।

****


टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव