मौदा : मारपीट से तंग आकर पिता ने शराबी बेटे की हत्या की, खेत में फेंका शव
@ सुनो सुनो रिपोर्ट|
मौदा | तहसील के धानला इलाके में पिता ने बेटे की हत्या कर दी। बेटे का शव खेत में मिला। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार धानला निवासी अश्विन शेंडे (25) का शव महादुला इलाके में नेशनल हाइवे (नागपुर-भंडारा मार्ग) के पास एक खेत में मिला। जांच में पता चला कि अश्विन की हत्या उसके पिता रतन शेंडे (50) ने की है। पुलिस ने रतन से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार किया।
बताया गया है कि अश्विन पिता की गाड़ी तीन-चार दिन पहले लेकर गया था। जब वह गाड़ी लेकर लौटा तो पिता-पुत्र में बहस हुई। इस पर अश्विन ने पिता से मारपीट की। अश्विन अक्सर शराब पीकर पिता से मारपीट करता था। इसलिए पिता तंग आ गया था। वारदात की रात बेटे ने ज्यादा मारपीट की तो पिता को गुस्सा आ गया। उसने बेटे को रास्ते से हटाने की ठानी। मौका पाकर पिता ने बेटे पर बांस की लाठी से वार किया। उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
मौदा थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी (रामटेक) एएसपी आशित कांबले कर रहे हैं।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें