खापरखेड़ा : मोबाइलों का शातिर चोर गिरफ्तार, 94 हजार के सात मोबाइल जब्त
@ एड. प्रदीप खांबलकर |
खापरखेड़ा (सावनेर) | खापरखेड़ा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी से करीब 94,000 रुपए के सात मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार एक महिला फरियादी ने खापरखेड़ा थाने में मौखिक शिकायत की थी। फरियादी ने बताया था कि उसने अपने घर के हॉल में अपना मोबाइल चार्जिंग के लिए रखा था। करीब 50,000 रुपए की कीमत का यह मोबाइल चोरी हो गया। खापरखेड़ा थाने ने आईपीसी की धारा 380 के तहत यह मामला दर्ज किया।
पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। उसे मुखबिर के जरिए पता चला कि आरोपी हेमंत उर्फ पप्पी काल्या अंबुलवार (36) ने यह चोरी की है। आरोपी चिचोली, खापरखेडा का निवासी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ की। उसने मोबाइल चुराने का गुनाह कबूल किया। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। वहां से सात मोबाइल जब्त किए। इनमें फरियादी का 50,000 रुपए का मोबाइल व अन्य 7000, 5000, 7,000, 5000, 12000, 8,000 रुपए के मोबाइल शामिल हैं। इस तरह 94,000 रुपए का माल जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ पहले से घरफोड़ी और मोबाइल चोरी के मामले दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई खापरखेड़ा के प्रभारी थानेदार दीपक कांक्रेडवार, डीबी पथक के सहयोगी उमेश ठाकरे, आशीष भुरे, राजू भोयर, मुकेश वाघाडे, राजकुमार साकेत ने पूरी की।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें