खापरखेड़ा : गहरी नींद में सोया रहा परिवार, आभूषण व नकदी चुराकर चोर फरार

प्रतीकात्मक चित्र।

@ एड. प्रदीप खांबलकर |

खापरखेड़ा (सावनेर) |  खापरेखड़ा पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत घोघली इलाके में शुक्रवार देर रात एक मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर आभूषण और नकदी समेत 46,700 रुपए का माल लेकर भाग गए। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक फरियादी रामभाऊ पटले (55) ने घटना की शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पटले घर का दरवाजा टिकाकर घर के हॉल में सोये थे। उनकी बहू और पोती अपने कमरे में सोई थीं। इस दौरान अज्ञात चोर घर में घुसा। उसने बहू के कमरे की लोहे की अलमारी का लॉकर तोड़ा। वहां से 36,700 रुपए के सोने-चांदी के आभूषण एवं 10,000 रुपए नकदी चुरा ली। 

बताया जा रहा है कि घर के सदस्य इतनी गहरी नींद में सोये थे कि चोरों की आहट भी उन्हें नहीं सुनाई दी। खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

******

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

खैरी बिजेवाड़ा ग्राम पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में रामटेक के सोनू बेठेकर को यश

काटोल से महायुति के उम्मीदवार चरणसिंह ठाकुर जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

रामटेक : 'गांधी-भगत सिंह-आंबेडकर' निबंध स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 2 अक्टूबर को

उमरेड से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय मेश्राम जीते