पूर्व मंत्री के दौरे के बावजूद गज्जू यादव गुट के उम्मीदवारों की शानदार जीत
- रामटेक कृषि उत्पन्न बाजार समिति चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, प्रहार, गोंडवाना का प्रयोग सफल
- गज्जू यादव के भाई रणवीर यादव को हरवाने खुद केदार दो दिन रामटेक में रुके रहे
सुनो सुनो रिपोर्ट |
रामटेक | रामटेक कृषि उत्पन्न बाजार समिति का चुनाव मतदान का दिन आते-आते बेहद दिलचस्प हो गया था। इस चुनाव में विधायक- मंत्री स्तर के नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी। चुनाव मैदान में कांग्रेस तीन गुटों में बंटी दिखी। मुख्य मुकाबला पहले और दूसरे गुट में था। पहला गुट पूर्व मंत्री सुनील केदार और दूसरा गुट पंचायत समिति, रामटेक के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव का था।
बाजार समिति के चुनाव सेवा सहकारी संस्था, ग्राम पंचायत, आढ़तिया-व्यापारी और हमाल-माथाड़ी निर्वाचन सीटों के लिए होते हैं। रामटेक में ग्राम पंचायत निर्वाचन की कुल चार सीटों पर सबकी नजर गड़ी हुई थी। गज्जू यादव गुट ने इन चारों सीटों पर विशेष एकाग्रता और मेहनत दिखाई। इसी वजह से इन सीटों पर गज्जू यादव गुट के चारों प्रत्याशी विजयी हुई। ग्राम पंचायत निर्वाचन सीटों पर ध्यान देने का एक बड़ा कारण यह भी था कि इनमें से एक सीट पर गज्जू यादव के भाई रणवीर यादव उम्मीदवार थे। रणवीर यादव ने शानदार जीत हासिल की। जबकि पूर्व मंत्री सुनील केदार ने दो दिन रामटेक का दौरा किया था।
इस चुनाव में केदार ने विधायक आशीष जैस्वाल से हाथ मिलाया था। जबकि गज्जू यादव, पूर्व भाजपा विधायक डीएम रेड्डी, प्रहार संगठन के रमेश कारामोरे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हरीश उईके ने मिलकर शेतकरी विकास सहकार पैनल बनाया। इस पैनल ने केदार के पैनल को कड़ी चुनौती दी।
रामटेक की बाजार समिति में 18 सीटें हैं। इनमें से 11 सेवा सहकारी गुट, 4 ग्राम पंचायत गुट, 2 व्यापारी-आढ़तिया गुट, 1 हमाल गुट सीटों पर चुनाव हुआ। सेवा सहकारी, व्यापारी-आढ़तिया, हमाल गुटों की कुल 14 सीटों पर सचिन किरपान, मिन्नू गुप्ता, राकांपा के नकुल बरबटे का गुट विजयी हुआ ।
*******
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें