गडचिरोली : कियारकोटी-अबूझमाड़ जंगल में नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी

प्रतीकात्मक चित्र।

@ सुनो सुनो नेटवर्क |

गडचिरोली | जिले में शनिवार सुबह 10 बजे से जारी मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार भामरागढ़ तहसील के कियारकोटी-अबूझमाड़ जंगल में गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ स्थल से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर गडचिरोली पुलिस के नक्सल रोधी दस्ते ‘सी60’ ने शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अबूझमाड़ जंगल में अभियान शुरू किया।

बताया गया है कि अभियान के दौरान इलाके में छिपे नक्सलियों ने ‘सी60’ के सदस्यों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ‘सी60’ के सदस्यों की जवाबी गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया। मुठभेड़ में और नक्सलियों के मारे जाने की उम्मीद है।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव