नागपुर शिक्षक सीट चुनाव : सुधाकर आडबाले जीते, गज्जू यादव बोले- समाज का शिक्षित वर्ग जाग गया
सुधाकर आडबाले और उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव (फाइल फोटो)
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
रामटेक | महाराष्ट्र विधान परिषद की नागपुर शिक्षक सीट का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी समर्थित उम्मीदवार सुधाकर आडबाले जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा समर्थित उम्मीदवार नागोराव गाणार को हराया है। आडबाले विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ और गाणार महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के उम्मीदवार थे। आडबले की जीत भाजपा के लिए बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि गाणार दो बार इस सीट से विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं।
चुनाव परिणाम पर पंचायत समिति, रामटेक के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव ने प्रतिक्रिया दी है। गज्जू यादव ने कहा, 'देश की अर्थव्यवस्था, बदहाली, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, डूबते उद्योग, शासकीय कर्मचारियों पर अन्याय जैसी स्थितियों को आम लोगों की तुलना में शिक्षक बेहतर तरीके से समझता है। शिक्षक समाज को दिशा देता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले जी के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी समर्थित उम्मीदवार सुधाकर आडबाले की जीत अभिनंदन योग्य है। यह सुनहरे भविष्य का आगाज है। यह इस बात का भी संकेत है कि समाज का शिक्षित वर्ग जाग गया है। हमें उम्मीद है कि श्री आडबाले शिक्षकों की समस्याओं को विधान परिषद में बेहतर ढंग से उठाएंगे। उन्हें जीत की हार्दिक शुभकामनाएं।'
बता दें कि इस जीत से कांग्रेस में उत्साह का संचार हुआ है। आडबाले की जीत की घोषणा के तुरंत बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने भाजपा को उसकी मातृ संस्था के किले पर परास्त किया। नागपुर शिक्षक सीट पर महाविकास आघाड़ी के सुधाकर आडबाले विजयी हुए।
****
Bjp ka harna dukhad hai
जवाब देंहटाएं