पारशिवनी : आवले घाट में मिला बीमार तेंदुआ, वनविभाग की टीम ने बचाया
@ कमल यादव |
नागपुर की पारशिवनी तहसील के आवले घाट में एक तेंदुआ बीमार अवस्था में मिला। वन विभाग ने इलाज कराकर तेंदुए की जान बचाई। यह बचाव कार्य पारशिवनी वनपरिक्षेत्र अधिकारी शालिनी शिरपूरकर के नेतृत्व में किया गया।
सूचना मिलते ही अधिकारी ने मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया। वे कर्मचारियों की टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचीं। तेंदुए की प्रारंभिक जांच की। तेंदुआ बीमार अवस्था में था। उसके बाद अधिकारी ने टीसीसी व रेस्क्यू सेंटर नागपुर को मामले की जानकारी दी। रेस्क्यू सेंटर और टीसीसी का पथक घटना स्थल पहुंचा। तेंदुए को जाल डालकर पकड़ा गया। उसे इलाज के लिए टीसीसी पहुंचाया गया।
तेंदुए को बचाने में वनपरिक्षेत्र अधिकारी शालिनी शिरपूरकर, टीटीसी की वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रतिभा रामटेके और उनकी टीम का अहम योगदान रहा। टीम ने उपवनसंरक्षक डॉ. भारत सिंह हाडा, सहायक वनसंरक्षक (रामटेक) हरवीर सिंह के मार्गदर्शन में कार्य पूरा किया। बचाव दल में डॉ. सुदर्शन काकडे, पशु पर्यवेक्षक पंकज थोरात, वनकर्मी हरेश किनकर, वनरक्षक चोकराज बहेकर, बंडू मगर, स्वप्निल भुरे, आशीष महल्ले, प्रयाग गणराज, सौरभ सुखदेवे का समावेश था।
Nice job
जवाब देंहटाएं