पारशिवनी : आमड़ी बस स्टॉप के पास ट्रक की चपेट में आई मोटरसाइकिल, युवक की मौत
@ कमल यादव |
नागपुर की पारशिवनी तहसील में आमड़ी -सावनेर राज्यमार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम को हुई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना आमड़ी बस स्टॉप परिसर में धरम कांटे के पास हुई। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पहले किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल का कट मारी। इससे मोटरसाइकिल चालक पिपरिया (रामटेक) निवासी राकेश वाढीये (25) सड़क पर गिर गया। उसके बाद वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। राकेश को ग्रामीण रुग्णालय पारशिवनी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पारशिवनी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पारशिवनी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक ज्ञानबा पलनाते एवं उनके सहयोगियों रवि वर्वे, गजानन उकेवेंदे, देवानंद उकेवेंदे, विजय काकडे, राकेश बंधाते ने घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा किया।
*****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें