पारशिवनी : नांदगांव में अवैध मुरुम से भरा टिप्पर जब्त, उपविभागीय अधिकारी ने की कार्रवाई

@ कमल यादव |

पारशिवनी (नागपुर) | तहसील के नांदगाव में अवैध मुरुम से भरा टिप्पर (ट्रक) जब्त किया गया है। यह कार्रवाई रामटेक की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते ने की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारी को सूचना मिली थी कि नांदगाव में मुरुम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद अधिकारी ने छापा मारा। इस दौरान नांदगांव के केरडी फाटा के पास अवैध मुरुम से भरा टिप्पर दिखा। अधिकारी ने टिप्पर को राेका। टिप्पर चालक कन्हान निवासी दिलीप मेश्राम से पूछताछ की। उसने बताया कि वह टिप्पर मालिक कन्हान निवासी जमशेद सिद्दिकी के कहने पर मुरुम ढो रहा है।

टिप्पर में चार ब्रास मुरुम रखी हुई थी। अधिकारी के आदेश पर मुरुम सहित टिप्पर पारशिवनी तहसील कार्यालय में जमा किया गया है। बताया गया है कि मामले में खनिज गौण अधिनियम महाराष्ट्र राजस्व संहिता 1966 की धारा  48 ( 7 ) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव