ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के लिए भर्ती अग्निवीरों की पहली बैच कामठी पहुंची, छह महीने का प्रशिक्षण शुरू
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के लिए भर्ती अग्निवीरों की पहली बैच गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर, कामठी (नागपुर) पहुंची। इनकी भर्ती 25 से 31 दिसंबर 2022 के दौरान विभिन्न भर्ती कार्यालयों में की गई थी। इस बैच में 112 अग्निवीर हैं।
ये अग्निवीर गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर, कामठी में छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करेंगे। यह प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया। प्रशिक्षण के बाद इन्हें इनकी इकाइयों में भेजा जाएगा। वहां ये सेना के लिए विशेष प्रशिक्षण लेंगे।
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें