चंद्रपुर : कोरपना में तालाब में डूबने से तीन छात्रों की मौत, तीनों चौथी कक्षा में पढ़ते थे

@ सुनो सुनो नेटवर्क |

चंद्रपुर | कोरपना तहसील के आवरपुर गांव में तालाब में डूबने से तीन स्कूल छात्रों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार छात्रों के शवों को तालाब से शुक्रवार को निकाला गया। हादसा गुरुवार को कोरपना तहसील के आवरपुर गांव में हुआ। मृतक लड़कों की पहचान पारस दीपे, दर्शन शंकर और अर्जुन सिंह के रूप में हुई है। इन तीनों की उम्र लगभग 10-10 साल है।

बताया गया है कि तीनों छात्र कोरपना स्थित आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में कक्षा चौथी के छात्र थे। लड़के गांव में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद खेलने के लिए तालाब के पास गए थे। वे तैरने के लिए पानी में उतर गए थे। उसी दौरान हादसा हुआ।

शाम को जब तीनों लड़के घर नहीं लौटे तो माता-पिता ने उनकी तलाश की। इस दौरान तीनों के जूते और कपड़े तालाब के बगल में मिले। गुरुवार रात को खराब रोशनी के कारण लड़कों का पता नहीं लगाया जा सका। लेकिन तलाशी अभियान के बाद शुक्रवार को तीनों के शव तालाब से बरामद किए गए।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव