गुजरात चुनाव : भाजपा के सात नेताओं ने निर्दलीय नामांकन भरा, पार्टी से निलंबित
@ सुनो सुनो नेटवर्क |
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में उठापटक शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ भाजपा के सात नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। इन्हें पार्टी ने रविवार को निलंबित कर दिया। ये सात नेता जिन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान होगा।
निलंबित नेताओं में दो पूर्व विधायक अरविंद लाडानी और मधु श्रीवास्तव शामिल हैं। लाडानी 2012 में केशोद से विधायक बने थे। उन्होंने केशोद से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। जबकि मधु श्रीवास्तव वाघोडिया से छह बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने इस बार भी वाघोड़िया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। दोनों को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। वाघोडिया से भाजपा ने अश्विन पटेल को उतारा है।
अन्य निलंबित नेताओं में छतरसिंह गुंजरिया, केतन पटेल, भरत चावड़ा, उदय शाह और करण बरैया शामिल हैं। इन्होंने क्रमशः ध्रांगध्रा, पारडी, राजकोट, वेरावल और राजुला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन-पत्र दाखिल किया है।
भाजपा ने बयान जारी कर कहा कि इन नेताओं ने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है। इन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील के निर्देश पर निलंबित किया जा रहा है। बता दें कि कई भाजपा नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है।
****
Sabko tikat dena sambhaw n naye yuwao ko tiket dena jaroori hai jinhone bhi vidraoh kiya hai ve desh rajya hit me nam vapas lenge aisee umid hai
जवाब देंहटाएं