नागपुर : कन्हान में तीन स्थानों पर छापा, 5 लाख का अवैध कोयला जब्त, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

@ कमल यादव |

नागपुर की पारशिवनी तहसील के कन्हान में तीन स्थानों पर छापा मारकर पुलिस ने 50 टन अवैध कोयला जब्त किया है। इसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने एक इलाके से एक वजन काटा भी जब्त किया है। इसकी कीमत 4 हजार रुपए बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोयले की चोरी के मामले बढ़ रहे थे। इस पर नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे को कार्रवाई के आदेश दिए। कोकाटे ने आदेश पर अमल करते हुए एक पथक तैयार किया। इसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। 

पथक रात को कन्हान उपविभाग में गश्त लगा रहा था। तभी उसे गुप्त जानकारी मिली कि कन्हान क्षेत्र में आरोपियों फारूक अब्दुल्ला (26), राजन भिसे (47) और कृष्णा खडसे (22) ने अलग अलग स्थानों पर अवैध कोयला (चुराया गया कोयला)  जमा कर रखा है। तीनों आरोपी कन्हान के रहने वाले हैं।

पुलिस और डब्ल्यूसीएल के पथकों ने संयुक्त रूप से तीन स्थानों पर छापा मारा। इन छापों के दौरान पथकों ने गहुहिवरा रोड के पास से 25 टन अवैध कोयला जब्त किया। इसकी कीमत 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है। यहां से एक वजन काटा भी जब्त किया गया है। इसकी कीमत 4 हजार रुपए बताई गई है। इसी तरह पथकों ने एमजी नगर से 12 टन और खंडेलवाल कंपनी एरिया से 13 टन कोयला जब्त किया। इनकी भी कुल कीमत 2.50 लाख रुपए बताई गई है। इस तरह कुल 5,04,000 रुपए का माल जब्त किया गया है। 

आराेपियों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ कन्हान पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसपी विजय मगर, अपर एसपी राहुल माकणीकर के आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के मार्गदर्शन में हुई। पुलिस निरीक्षक अनिल राउत और उनके सहयोगियों विनोद काले, नाना राउत ,  अरविंद भगत, शैलेश यादव, प्रणय बनाफर, वीरेंद्र नरड, मुकेश शुक्ला के पथक ने कार्रवाई पूरी की।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव