नागपुर : मौदा में ट्रक व पिकअप से जानवरों का अवैध परिवहन, तीन गिरफ्तार, 27.70 लाख का माल जब्त
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर की मौदा तहसील में जानवरों के अवैध परिवहन का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों काे गिरफ्तार कर उनसे करीब 27.70 लाख रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक स्थानीय अपराध शाखा का पथक मौदा पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त लगा रहा था। तभी उसे सूचना मिली कि परिसर में 10 चक्का ट्रक और दो बोलेरो पिकअप से अवैध तरीके से जानवरों का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने वड़ोदा गांव के पास नाकाबंदी की। तीनों वाहनों को रोककर जांचा। वाहनों में सामने तीन लोग सवार थे। जबकि वाहनों के पिछले हिस्से में 47 गोवंश (गाय-बैल) क्रूर तरीके से भरे गए थे।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों आकाश गडकरी (उम्र-20 वर्ष, रहवासी- लाखनी, भंडारा), विशाल उताने (उम्र- 20 वर्ष, रहवासी- लावेश्वर, भंडारा) और अब्दुल वसीम (उम्र- 36 वर्ष, रहवासी- भाजी मंडी, कामठी) को गिरफ्तार किया है। इनसे 4.70 लाख रुपए के जानवर और 23 लाख रुपए के तीन वाहनों समेत 27.70 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ मौदा पुलिस स्टेशन में भादंवि की धाराओं 11, 11(1), 11(1)(अ), 11(1)(बी), 11(1)(ई), 11(1)(एफ) और महाराष्ट्र प्राणी रक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
****
भोरीचा हालचाल कसा आहे
जवाब देंहटाएंभोरीचा हालचाल कसा आहे
जवाब देंहटाएं