नागपुर : खापरखेड़ा में 140 लीटर अवैध शराब जब्त, नाबालिग सहित दो हिरासत में, केस दर्ज

@ प्रदीप खांबलकर|

नागपुर की सावनेर तहसील के खापरखेड़ा में पुलिस ने शुक्रवार को 140 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन का पथक रेलवे चौकी और नाग मंदिर परिसर में गश्त लगा रहा था। पथक ने देखा कि दो लोग मोटरसाइकिल में टायर ट्यूब लेकर जा रहे हैं। पुलिस को शक हुआ। उसने मोटरसाइकिल रोकी। जांच करने पर खुलासा हुआ कि दोनों टायर ट्यूब में 70-70 लीटर महुए की देशी शराब है। यह शराब अवैध तरीके से बनाकर ढाेई जा रही थी। 

पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पहले आरोपी की पहचान खुशाल परिहार (27) के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी नाबालिग है। दोनों कलमेश्वर की गोंडखैरी के रहनेवाले हैं। पुलिस ने 14 हजार रुपए की अवैध शराब और 40 हजार रुपए की मोटरसाइकिल सहित 54 हजार रुपए का माल जब्त किया है। जब्त मोटरसाइकिल में नंबर भी नहीं है। 

पुलिस ने महाराष्ट्र शराबबंदी कानून की धारा 65 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसपी विजय मगर, अपर एसपी राहुल माकनीकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुख्तार बागवान, खापरखेड़ा के थानेदार प्रवीण मुंडे के मार्गदर्शन में की गई। डीबी पथक के एपीआई दीपक क्रांक्रेडवार और उनके सहयोगियों उमेश ठाकरे, आशीष भुरे, राजू भोयर, मुकेश वाघाडे और नुमान शेख ने कार्रवाई पूरी की।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव