नागपुर : रामटेक के आदिवासी गांव कट्टा में पांच अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए गज्जू यादव
@ सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर की रामटेक तहसील के आदिवासी बहुल गांव कट्टा में कांग्रेस नेता एवं पंचायत समिति, रामटेक के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव ने पांच अनाथ बच्चों से मुलाकात की। इनमें से प्रणाली बंधिया (18), संकेत बंधिया (16), पूर्वी बंधिया (6) की मां पुष्पा बंधिया का निधन 2016 में हो गया था। वहीं, इनके पिता किशोर बंधिया की मृत्यु भी जनवरी 2021 में कोरोना से हो गई थी। इसी प्रकार दीक्षा हिरकने (18) व अमन हिरकने (15) की माता ने दूसरे व्यक्ति से विवाह कर लिया था। दोनों बच्चों के पिता अंकुश हिरकने की भी मृत्यु हो गई थी।
गज्जू यादव को इन बच्चों के बारे में जानकारी मिली, तो वे कट्टा गांव पहुंचे। उन्होंने नायब तहसीलदार प्रेमकुमार आड़े को गांव में बुलाया। उनके साथ मिलकर बच्चों के लिए संजय गांधी निराधार योजना के फॉर्म भरने की व्यवस्था की। इस योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को हर महीने एक-एक हजार रुपए मदद राशि मिलेगी। पांचों बच्चों के परिवारों के लिए अंत्योदय योजना के तहत नए राशन कार्ड बनवा दिए गए हैं। इससे इन बच्चों के परिवारों को हर महीने 35-35 किलो अनाज मिलेगा।
उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव ने बताया कि बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। उनके घर में सोलर पैनल लगवाकर उन्हें मुफ्त में बिजली भी उपलब्ध कराई जाएगी। गज्जू यादव ने इन बच्चों के घरों में मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का निवेदन प्रदेश भाजपाध्यक्ष और विधायक चंद्रशेखर बावनकुले से किया था। यह निवेदन बावनकुले ने स्वीकार कर लिया है। इस तरह बावनकुले ने इन गरीब बच्चों के घरों में मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है।
गज्जू यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे गांव के लिए विभिन्न सरकारी सुविधाओं की मंजूरी हेतु प्रयास करते रहेंगे। इस वक्त रणवीर यादव, अमित सिंह, शानू शेख, रामरतन गजभिये, रिजवान पठान, सोहेल शेख, शाहिल शेख, अकमल शेख, फहीम शेख, विक्की उईके, सुंदर गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, प्रतीक डोंगरे, रवींद्र वाडिव, योगेश वासनिक, मीना गुप्ता, श्रीचंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
***
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें