नागपुर : सेना की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, महाराष्ट्र के 10 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो रहे

@ रक्षा रिपोर्ट |

नागपुर के मानकापुर स्टेडियम में शनिवार से सेना की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हुई। इस भर्ती रैली में महाराष्ट्र के 10 जिलों के पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने दी।

देखें वीडियो :

अधिकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को रैली में शामिल होने के लिए विशिष्ट तिथियां आवंटित की गई हैं। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए करीब 60,000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो कि उत्साहजनक है। आयोजन सफल बनाने के लिए सेना और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी धोखाधड़ी, दलालों और झूठे वादे करने वालों से सतर्क रहें। पूरी भर्ती प्रक्रिया स्वचलित (ऑटोमेटेड) है। कोई भी व्यक्ति किसी भी अभ्यर्थी के परिणामों को प्रभावित नहीं कर सकता। उन्हें अपनी क्षमताओं पर विश्वास होना चाहिए।

(फोटो और वीडियो साभार : जिला सूचना अधिकारी, नागपुर)

****

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव