नागपुर ग्रामीण : विभिन्न सड़क हादसों में तीन युवकों सहित चार लोगों की मौत, महिला घायल
सुनो सुनो रिपोर्ट |
नागपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन युवक हैं। एक हादसे में महिला भी घायल हो गई है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक पहला सड़क हादसा चंद्रपुर- नागपुर रोड पर रुईखैरी बस स्टॉप के पास हुआ। मामले के फरियादी सादिक पठाण (26) का कहना है कि उनके पिता सरफराज पठाण (58) चंद्रपुर- नागपुर रोड पर पैदल जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे बोरी में ही रहते थे। बोरी पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी ड्राइवर के खिलाफ भादंवि की धाराओं 304 अ, 279 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
दूसरी दुर्घटना उमरेड के झाड़े पेट्रोल पंप के पास उमरेड-नागपुर हाइवे पर हुई। कलंबी- कलमेश्वर के गणेश भोयर (35) मोटरसाइकिल से जा रहे थे। हाइवे पर मोटरसाइकिल फिसलकर डिवाइडर और इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई। दुर्घटना में गणेश को सिर और गुप्तांग में गंभीर चोट आई। नागपुर के सरकारी मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान गणेश की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर पीछे सवार गणेश की पत्नी घायल हो गई है। उमरेड पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज किया गया है।
तीसरी घटना एमआईडीसी बोरी परिसर में इंडोरामा इंडस्ट्री के गेट के पास हुई। ओमप्रसाद राऊत (33) पैदल जा रहे थे। तभी एक ऑटो रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राऊत को सिर पर गंभीर चोट लगी। सरकारी मेडिकल अस्पताल नागपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के रहने वाले थे। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में अज्ञात ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ भादंवि की धाराओं 279, 304 अ, 134 (अ)(ब) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
चौथी घटना कुही तहसील के खापरी फाटा में नागपुर-उमरेड रोड पर हुई। नवेगांव- उमरेड निवासी अतुल गजभे (24) सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उन्हें ग्रामीण अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कुही पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धाराओं 279, 304 अ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें