अमरावती : अस्पताल के एनआईसीयू में आग, वेंटिलेटर पर मौजूद 12 शिशुओं को बचाया

प्रतीकात्मक फोटो।

@ सुनो सुनो रिपोर्ट |

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक सरकारी अस्पताल में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में रविवार को आग लग गई। इस घटना के बाद वेंटिलेटर पर रखे गए 12 शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना अमरावती जिला स्त्री रुग्णालय (जिला महिला अस्पताल) में सुबह करीब 11 बजे हुई। अस्पताल के कर्मचारियों ने एनआईसीयू से धुआं निकलते देखा। तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। समय रहते 12 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। इन बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

दमकल विभाग की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग एक वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी। घटना में कोई शिशु घायल नहीं हुआ। सुरक्षित बचाए गए नवजातों को तुरंत सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित किया गया।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल प्रशासन को 24 घंटे के भीतर घटना पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिला अधिकारी पवनीत कौर ने घटना की जांच के लिए जिला सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।

****

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में रामटेक के सोनू बेठेकर को यश

खैरी बिजेवाड़ा ग्राम पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

काटोल से महायुति के उम्मीदवार चरणसिंह ठाकुर जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

रामटेक : 'गांधी-भगत सिंह-आंबेडकर' निबंध स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 2 अक्टूबर को

उमरेड से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय मेश्राम जीते