संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामटेक : शीतलवाड़ी में शीतला माता मंदिर मार्ग का मुरमीकरण पूर्ण

चित्र
चारगांव रोड की तरफ का हिस्सा। सुनो सुनो रिपोर्ट | रामटेक | शीतलवाड़ी-परसोड़ा ग्रामपंचायत अंतर्गत चारगांव रोड से लगे शीतला माता मंदिर मार्ग का मुरमीकरण पूरा हो गया है। इससे स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है। मंदिर मार्ग की तरफ का हिस्सा। दरअसल, इस ले आउट में एक मंदिर और तीन मकान हैं। मंदिर और उससे जुड़ा मकान कई वर्ष पुराना है। अन्य दो मकान 10-12 साल पहले बने। तब से शीतला माता मंदिर मार्ग का मुरमीकरण नहीं हुआ था। पिछले वर्ष सरपंच मदन सावरकर के कार्यकाल में तत्कालीन वार्ड सदस्य नितिन कापसे के प्रयासों से इस मार्ग पर मुरमीकरण की शुरुआत हुई थी। इससे स्थानीय निवासियों को थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, मुरमीकरण का बड़ा कार्य बाकी था।  ले-आउट का मार्ग। इस वर्ष सरपंच डॉ. जयश्री मड़ावी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शीतला माता मंदिर मार्ग का मुरमीकरण पूर्ण हुआ। इस कार्य में वार्ड सदस्यों प्रभा देवढकले और धर्मराज रहाटे ने भरपूर योगदान दिया। दोनों ने कार्यस्थल पर अधिक से अधिक समय देकर मुरमीकरण कराया। प्रभा देवढकले दूसरी बार वार्ड सदस्य बनी हैं। जबकि धर्मराज रहाटे को ग्राम पंचायत के कार्यों का दीर्घ अन...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव

चित्र
फाइल फोटो। सुनो सुनो रिपोर्ट | नागपुर | जिला परिषद के पदाधिकारी विकास कार्यों के लिए निधि की कमी का रोना रोते रहते हैं। हाल में जिला परिषद अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि जिला परिषद की राज्य सरकार पर निधि बकाया है। इस बात पर भाजपा के जिला (ग्रामीण) महामंत्री उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव ने असहमति जताई है। यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जिला परिषद को भरपूर निधि उपलब्ध करा रही है, लेकिन उसका उपयोग नहीं दिख रहा है। इसके विपरीत जिला परिषद में प्राप्त निधि का घोटाला नजर आ रहा है। जिला परिषद पर ही राज्य सरकार के 65.26 करोड़ रुपये बकाया हैं। उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव (फाइल फोटो)  यादव ने अपने दावे के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े भी उपलब्ध कराए हैं। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि जिला परिषद विकास निधि का समुचित उपयोग नहीं कर रही है। वह बकाया निधि भी राज्य सरकार को वापस नहीं कर रही है। इस संबंध में यादव ने विभागीय आयुक्त को पत्र भी लिखा है। साथ ही मामले की ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रशेखर बावनकुले का ध्यान दिलाया है। यादव ने मांग की है कि मामले में जिला परिषद अधिकारियों, पदाधिकारियों की...

नागपुर : वायुसेना के अनुरक्षण कमान मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह

चित्र
सुनो सुनो रिपोर्ट | नागपुर | वायुसेना के अनुरक्षण कमान मुख्यालय ने "स्वयं और समाज के लिए योग" थीम के साथ शुक्रवार, 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग (एवीएसएम, वीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, अनुरक्षण कमान), रितु गर्ग (अध्यक्ष, एएफएफडब्ल्यूए-आर) और 450 वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों ने सामूहिक योग सत्र में भाग लिया।  सामूहिक योग सत्र में वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों को सामूहिक रूप से मौजूदा सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ाने के लिए एक अनूठा मंच भी प्रदान किया गया। सभी कर्मियों को शारीरिक और मानसिक लचीलापन बढ़ाने के लिए अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। ****