एशियन गेम्सः आठवें दिन भारत ने जीते 3 स्वर्ण, कुल पदक 50 हुए

@ वर्ल्ड मीडिया रिपोर्ट |

हांगजो | एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपने पदकों की संख्या 50 पर पहुंचा दी है। रविवार को हांगजो में मेडल के मामले में सबसे सुनहरा दिन रहा। भारत को तेजिंदर पाल सिंह तूर (शॉटपुट), अविनाश साबले (3000 मीटर की स्टीपलचेज) और और पुरुषों की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक मिले। इसके साथ ही भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 13 पर पहुंच गई।

तेजिंदर पाल सिंह 2018 ने जकार्ता एशियन गेम्स में भी शॉटपुट का गोल्ड जीता था। वहीं अविनाश साबले ने 3000 मीटर की स्टीपलचेज में पहली बार भारत को गोल्ड दिलाया। पुरुषों के ट्रैप शूटिंग में गोल्ड के अलावा महिलाओं ने इसी स्पर्धा की टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया।

महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ मुकाबले में भारत की ज्योति यरराजी को सिल्वर मेडल मिला। गोल्फर अदिति अशोक गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। पुरुषों की 1,500 मीटर दौड़ में अजय कुमार सरोज ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं मुरली श्रीशंकर ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता।

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम फाइनल में चीन से 2-3 से हारने के बाद रजत पदक जीती। दूसरी तरफ़ महिलाओं के डिस्कस थ्रो में सीमा पुनिया और 800 मीटर हेप्टाथलन में नंदीनी अगासरा ने कांस्य पदक हासिल किया। महिला मुक्केबाजी के 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में निखत जरीन को थाइलैंड की चुथमत रक्सत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। निखत को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में कांस्य जीतने वाली परवीन हुडा ने उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी पर जीत हासिल करते हुए 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। परवीन हुडा ने टॉप चार में जगह बनाते हुए न केवल एशियन गेम्स में अपना पहला पदक पक्का किया, बल्कि अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए कोटा भी हासिल कर लिया। सेमीफाइनल में बुधवार को परवीन का मुकाबला चीनी ताइपे की लिन यू टिंग से होगा।

****




टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

जिला परिषद पर सरकार के 65.26 करोड़ बकाया : यादव