सावनेर : खुबाला में नाला फोड़कर 20 लाख की रेत चोरी, पांच आरोपियों पर केस

प्रतीकात्मक चित्र।

@ एड.  प्रदीप  खांबलकर |

सावनेर |  सावनेर के खुबाला इलाके में चोरों ने नाला फोड़कर 1000 ब्रास रेत चुरा ली। इस रेत की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर रेत चोरी करने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस सूचना कक्ष ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूचना कक्ष के मुताबिक आरोपियों के नाम सुनील डोंगरे, अनिल खुबालकर, वासुदेव वाडकर, हर्षल मोहटे और अमोल अडकणे हैं। ये लोग खापा तहसील के निवासी हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि खुबाला गांव की उच्च प्राथमिक शाला के पास का नाला फूटा हुआ है। इससे बारिश के दिनों में परेशानी हो सकती है। नाले के पानी की दिशा बदलने से घरों में पानी घुस सकता है। खेतों में फसलों को भी नुकसान हो सकता है। उक्त नाला सरकारी संपत्ति के अंतर्गत दर्ज है। 

पता चला कि आरोपियों सुनील, अनिल और वासुदेव ने मिलकर नाला फोड़ा था। तीनों आरोपी अन्य आरोपियों हर्षल और अमोल के साथ मिलकर नाले से रेत चुरा रहे थे। इन लोगों ने 1000 ब्रास रेत चोरी की, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। ये आरोपी ट्रैक्टर और ट्रक से रेत की ढुलाई कर रहे थे।

तहसील कार्यालय की ओर से देविदास पांडुरंग ने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में की। खापा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 379, 427, 268, 430 और सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्री खडसे कर रहे हैं।

----

बेला में 32 हजार की रेत चोरी

उमरेड के बेला के जैतापुर इलाके में भी 8 ब्रास रेत चुराने का मामला सामने आया है। इसकी अनुमानित की कीमत 32 हजार रुपए है। बेला पुलिस स्टेशन में आरोपियों कोमलदास देवाडे (उम्र- 23 वर्ष, रहवासी- नागभीड, चंद्रपुर) एवं प्रफुल्ल देशमुख ( उम्र-32 वर्ष, रहवासी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोमलदास टिप्पर चालक  एवं प्रफुल्ल मालिक है। रेत टिप्पर से ढोई जा रही थी। बेला पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 109, 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

***


टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा लोकप्रिय

रामटेक से महायुति के उम्मीदवार आशीष जैस्वाल जीते

नागपुर : स्कूल बस पलटी, छात्रा की मौत, कई विद्यार्थी घायल

सावनेर से महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख जीते

कामठी से महायुति के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले जीते

महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

उत्तर नागपुर से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार डॉ. नितिन राउत जीते