महाराष्ट्र : शिंदे ने कहा- मोदी जिसे मुख्यमंत्री बना दें, हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं...

@ सुनो सुनो रिपोर्ट | मुंबई | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह उन्हें स्वीकार होगा। इस तरह भाजपा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। शिंदे ने स्पष्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वासन दिया है कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में वे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के हर फैसले का समर्थन करेंगे। इस प्रक्रिया में कोई अड़चन नहीं आएगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया। ठाणे स्थित अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी (नरेंद्र मोदी) और अमित शाह को फोन किया था और उनसे (मुख्यमंत्री पद पर) फैसला करने को कहा था। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा।’ शिंदे ने कहा, ‘हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को नामित करने के भाजपा के फैसले का पूरा समर्थन करेगी। हमारी तरफ से कोई अडंगा नहीं है।’ शिंदे ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि उनक...