संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांद्री खदान हादसा : मृतक के परिवार को 25 लाख का मुआवजा मिलेगा

चित्र
सुनो सुनो रिपोर्ट | रामटेक  |  मॉयल की कांद्री खदान हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर चेतन राऊत (30) के परिवार को करीब 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। इसमें से मॉयल की ओर से 23,25,900 रुपए दिए जाएंगे, जिसमें बीमा दावा, कामगार क्षतिपूर्ति, भविष्य निधि और विधवा पेंशन की राशि शामिल होगी। इसके अतिरिक्त मजदूर की नियोक्ता मेसर्स बीआर हुलडे की ओर से 1,70,000 रुपए दिए जाएंगे। इसमें चेतन की पत्नी लोकेश्वरी राऊत को एक साल तक प्रतिमाह दस-दस हजार रुपए वेतन, डिलीवरी का खर्च 30,000 रुपए एवं चेतन के अंतिम संस्कार के लिए 20,000 रुपए शामिल हैं। इस समय चेतन की पत्नी गर्भवती हैं। मुआवजे के संबंध में मॉयल एवं मेसर्स बीआर हुलडे ने लिखित सूचना जारी की है। मॉयल ने यह भी कहा है कि वह चेतन की पत्नी लोकेश्वरी राऊत को डिलीवरी के एक साल बाद ठेका कामगार की नौकरी देगी।   चेतन के परिवार को समय पर मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस नेता उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव ने अहम भूमिका निभाई। यादव ने पत्र लिखकर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को मामले से अवगत कराया। साथ ही कांद्री माइन की खराब स्थि...